अनशन में शामिल होने के चंद मिनटों में दबाए पेढ़े और वेफर्स

भूख पर काबू नहीं रख सके भाजपा विधायक

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

विपक्षी दलों द्वारा संसद का कामकाज नहीं चलने देने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार गुरुवार को भाजपा के सांसदों व विधायकों ने एक दिन का उपवास रखा था। पुणे में मात्र पार्टी के दो विधायक भूख बर्दाश्त नहीं कर सके। अनशन में शामिल होने के चंद मिनटों बाद एक बैठक में सामने पेढ़े और वेफर्स की प्लेट देखकर ये महाशय काबू नहीं रख पाए और पूरी प्लेट ‘चट’ कर गए। इनमें भाजपा के पुणे जिलाध्यक्ष व विधायक बाला भेगड़े और विधायक भीमराव तापकिर शामिल हैं। बैठक में वेफर्स व मिठाई पर ताव मारते हुए उनका वीडियो चंद मिनटों में ही चारों तरफ वायरल हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार देश में भाजपा सांसदों व विधायकों ने एक दिन का उपवास रखा है। पुणे में पार्टी द्वारा घोषित अनशन में पार्टी के कई नेता, सांसद, विधायक, पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें विधायक बाला भेगड़े और भीमराव तापकिर भी शामिल थे। अनशन में शामिल होने के कुछ ही देर बाद वे विधानभवन में खरीफ फसलों, जलयुक्त शिवार योजना आदि मसलों पर बैठक में शामिल होने पहुंचे। पालकमंत्री गिरीश बापट और जिलाधिकारी सौरभ राव की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में सभी महानुभवों के समक्ष सैंडविच, पेढ़े, वेफर्स से भरी प्लेट परोसी गई। उसे देख विधायक भेगड़े और तापकिर अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और देखते ही देखते पूरी प्लेट साफ कर गए। उन्हें आज एक दिन के उपवास की बात भी ध्यान नहीं रही। उनका वीडियो चारों ओर वायरल हो गया है, जोकि चर्चा का विषय बन गया है।