अन्ना हजारे ने तोड़ा अनशन

नई दिल्ली: किसानों को फसल के बेहतर दाम और सशक्त लोकपाल के मुद्दे पर दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशनकर रहे अन्ना हजारे ने अपना अनशन तोड़ दिया है। सरकार ने अन्ना की मांगें मान ली हैं। अन्ना का यह अनशन 6 दिन चला, गुरुवार को मंच से यह ऐलान किया गया कि उनकी मांगे मान ली गईं हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रामलीला मैदान पहुंचकर अन्ना का अनशन तु़ड़वाया। इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी मंच पर पहुंचकर पीएमओ की चिट्ठी पढ़ी।

किसानों का ख्याल

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि लागत मूल्य स्वतंत्र हो इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लागत पर 50% मूल्य मुनाफा किसान को दिया जाएगा। गौरतलब है कि अन्ना हजारे 23 मार्च से सशक्त लोकपाल और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर रामलीला मैदान पर अनशन पर बैठे थे।