अभिनय इंस्टाग्राम में फिल्टर लगाने जैसा नहीं है : मुकेश छाबड़ा

पणजी, 24 नवंबर (आईएएनएस)| देश के प्रमुख कास्टिंग निर्देशकों में से एक मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि अभिनय सिर्फ इंस्टाग्राम में फिल्टर लगाने जैसा नहीं है। छाबड़ा ने 200 से अधिक फिल्मों के लिए प्रतिभाओं का चयन किया है जिनमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘हैदर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई सफल भारतीय फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने शनिवार को फिलहाल यहां चल रहे 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) से इतर एक इंटरैक्टिव सत्र में अपनी बात रखी।

छाबड़ा ने कहा, “स्वीकार न किए जाने का डर हर कलाकार के काम का एक हिस्सा है। आप एक ऐसे पेशे में हैं जहां आपको हर दिन इससे निपटना पड़ता है। एक दिन के आधार पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से खुद को न आंके। यह काम का हिस्सा है।”

आने वाले कलाकारों के लिए सुझाव देने की बात पर उन्होंने कहा, “अभिनय इंस्टाग्राम के फिल्टर जैसा नहीं है।”

इस नौ दिवसीय आईएफएफआई को एशिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में से एक माना जाता है जहां 76 देशों से 200 से अधिक फिल्में दिखाई जाएगी।