‘संकट’ में फडणवीस की कुर्सी, एक्शन में शरद पवार ने भतीजे को किया ‘आउट’, 10 पॉइंट्स में पढ़े पूरा घटनाक्रम 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – शनिवार को राज्य में ऐसा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ जिसने सबको चौका दिया। शरद पवार में फुट पड़ गई और उनके भतीजे अजीत पवार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना लिया। बताया जाता है की सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया. इसके बाद सुबह साढ़े सात बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जानते है शनिवार को घटी राजनीतिक घटनाक्रम को इन 10 पॉइंट्स में
1. सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचा 
देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को शपथ दिलाय जाने के बाद राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच  गई है. आज सुबह 11. 30 सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी।
2. अजीत पवार पर कार्रवाई 
बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह जयंत पाटिल को अंतरिम नेता चुना गया है.
3. अब एनसीपी के साथ कितने विधायक 
शरद के साथ 42 विधायक है. 42 विधायक एनसीपी की बैठक में शामिल थे. एनसीपी का दावा है कि 7 विधायक उनके संपर्क में है. अजीत पवार को मिलकर अब भी पांच विधायक बागी है.
4. विधायकों को होटल में शिफ्ट करना शुरू
कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने अपने अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट  करना शुरू कर दिया है. तीनों दलों का आरोप है कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है.
5. विपक्ष का आरोप 
कांग्रेस ने इस पुरे मामले पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 23 नवंबर का दिन देश के इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज किया जाएगा। एनसीपी और बाकी दलों ने भी सविधान की खिल्ली उड़ाने का आरोप लगाया है.
6. राष्ट्रपति शासन कब हटा बताया जाता है 
 राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की शिफारिस की जरुरत होती है.  मंत्रिमंडल की बैठक नहीं हुई इस लिए केंद्र सरकार ने भारत सरकार के नियमों (12 ) को लागू किया।
7. पीएम मोदी ने क्या कहा 
राज्य में सरकार बनने पर पीएम और गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस और पवार को बधाई दी. पीएम ने कहा, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को क्रमशः मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई। मुझे भरोसा है कि महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत से काम करेंगे।
8. शरद पवार ने दुरी बनाई 
जानकारी मिलने पर शरद पवार ने अजीत पवार से दुरी बना ली है और साफ किया कि फडणवीस को समर्थन करना उनका निजी फैसला है।  इससे एनसीपी का कोई लेना देना नहीं है.
9. शरद पवार का विश्वास 
शरद पवार को भरोसा है कि फडणवीस सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी और शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर राज्य में सरकार बनाएगी।
10. क्या है सीटों का गणित 
288 सदन वाली महाराष्ट्र विधान सभा में बीजेपी के पास 105, शिवसेना के पास 56 और कांग्रेस के पास 44 विधायक है. 30 नवंबर को बीजेपी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है.