TikTok पर बनाते है वीडियो तो कमा सकते है करोड़ों, ये है फंडा 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  लोग तेज़ी से टिकटॉक ऐप को पसंद कर रहे है. अब इस ऐप से लोगों को कमाई करने का भी मौका मिलने लगा है. आइये जानते है कि आखिर कैसे कई बड़ी कंपनियां या ब्रांड अब टिकटॉक प्लेटफार्म से जुड़कर यूजर्स को कमाने का मौका दे रही है.

हाल ही में मोबाइल फोन ब्रांड इंटेल ने टिकटॉक पर एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया था. इसे बहुत कामयाबी मिली है. इसके तहत टिकटॉक यूजर्स को जरुरी टैग के उपयोग करते हुए इंटेल के लिए बनाये गए सांग पर परफॉर्म कर वीडियो अपलोड करना था. इसके बदले में इंटेल ने यूजर्स को भुगतान भी किया है. इसी तरह Amazfit, Moov और Bingo जैसी कंपनियां यूजर्स को कमाई करने का मौका दे रही है.
जरुरी है ये शर्त 
कमाई के टिकटॉक यूजर के फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा से ज्यादा होना जरुरी है. इसके बाद कोई अपनी कंपनी के ब्रांड के लिए टिकटॉक यूजर्स  से संपर्क करती है. कंपनियां टिकटॉक यूजर्स से अपने ब्रांड के लिए वीडियो उपलोड करने के लिए कह रही है.
भारत में सबसे अधिक लोग टिकटॉक ऐप यूजर्स 
इस ऐप के दुनियाभर में 1. 5 अरब से अधिक यूजर्स है. भारत इस सूचि में शीर्ष पर है. 2019 में लोगों ने इसके इस्तेमाल में तेज़ी दिखाई है, इस साल 27. 76  करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया।  आंकड़ों की माने तो टिकटॉक वर्तमान वर्ष में तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है. इस सूचि में पहले स्थान पर व्हाट्सअप 70. 74 करोड़ के साथ सबसे ऊपर है वही फेसबुक मैसेंजर 63. 62 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर है.