अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने किया #Metoo कैंपेन का समर्थन

जबसे #Metoo मूवमेंट शुरू हुआ है तबसे हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई अभिनेता-अभिनेत्री अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बात कर चुके हैं। हाल ही में 67 साल की एक्ट्रेस डेजी ईरानी ने भी बताया कि 6 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने उनके साथ रेप किया था। इतना ही नहीं उन्हें बेल्ट से पीटा गया था।

अब ऐश्वर्या राय ने भी #Metoo मूवमेंट पर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में ऐश एक ब्रांड से जुड़ी डील के लिए सिडनी पहुंची थीं। यहां ‘टेलीग्राफ’ से बात करने के दौरान ऐश्वर्या ने कहा, ‘इससे जुड़ी बहुत सी बातें लोगों ने शेयर की हैं। अच्छी बात यह है कि लोग इस बारे में बात कर रहे हैं।’

‘मुझे नहीं लगता कि यह मुद्दा दुनिया के किसी एक कोने में सिमट जाएगा। बल्कि यह तो बिजनेस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने का जरिया बना है। अभी भी लोग इसके बारे में सोच रहे हैं और निडर होकर बात कर रहे हैं।’

कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय के मैनेजर सिमोन शेफील्ड ने बताया था कि कैसे हार्वे विंसटीन नाम के शख्स ने उनकी क्लाइंट को मोलेस्ट करने की कोशिश की थी। सिमोन ने कहा, ‘मैं ऐश्वर्या का मैनेजर था। यह बहुत हास्यापद है कि हार्वे ने कई बार ऐश्वर्या के साथ अकेले में समय बिताने की कोशिश की।’

‘उसने कई बार मुझसे मीटिंग में से चले जाने को कहा। मैंने हर बार उनसे मना किया। जब हम उसके ऑफिस से बाहर आने लगे तो वो मुझे कॉर्नर में ले गया और पूछा, मैं ऐश्वर्या को अकेले में पाने के लिए क्या करूं। जब मैं और ऐश्वर्या होटल से लौट आए तो मैंने हार्वे को बहुत गंदा सा गिफ्ट भेजकर उसे शुक्रिया कहा था।’
‘जी हां, इसके बाद उसने मुझे डराने-धमकाने की कोशिश की थी। उसने मुझसे कहा कि अब वो मेरे साथ कभी काम नहीं करेगा। मैं अब उससे क्या कहता। मैं यह सब छपवा भी नहीं सकता था। लेकिन मैं अपने क्लाइंट के साथ बदसलूकी करने की इजाजत किसी को भी नहीं दे सकता।’