अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

अलीगढ़, 28 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जाए।

घटना लोढ़ा थाना क्षेत्र के करसुआ गांव की है।

सभी पीड़ितों ने गुरुवार रात एक स्थानीय विक्रेता से शराब खरीदी और पी थी। मरने वालों में दो ड्राइवर शामिल थे।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की। अस्पताल में भर्ती छह अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।

सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शराब की दुकान को सील कर दिया गया है।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस