आईएसएल में सात भारतीयों को एकादश में उतारना प्रोत्साहित करने वाला कदम : बच्चन

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। चेन्नईयन एफसी के सह मालिक अभिषेक बच्चन का कहना है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आने वाले सीजन में सात भारतीय खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में खेलाने का फैसला करना स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाला कदम है।

आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने हाल ही में खिलाड़ियों के लिए चयन के नए दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार, आईएसएल के आने वाले सत्र में एकादश में भारतीय खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर छह से सात कर दी गई थी। अब चार विदेशी खिलाड़ी ही एकादश में चुने जा सकेंगे।

बच्चन ने कहा, यह आश्चर्यजनक नहीं है, यह ऐसा है जिसे आईएसएल हमेशा करना चाहता था। यह इसलिए किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा भारतीय टैलेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। मुझे खुशी है कि यह निर्णय लिया गया क्योंकि इससे स्थानीय खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे।

उन्होंने कहा, भारतीय खिलाड़ी हमेशा जलवा बिखेरना चाहते हैं। मौजूदा भारतीय फुटबॉल टीम जो फिलहाल विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दोहा में है उसमें कई युवा खिलाड़ी हैं। यह काफी प्रोत्साहित करता है।

चेन्नईयन के लालिआनजुआला छंगटे और अनिरूद्ध थापा उन युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम