आईपीएल-12 : कोलकाता ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दूसरी ओर, कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और डेल स्टेन को मौका दिया है। स्टेन नौ वर्षो बाद बेंगलोर के लिए खेलेंगे।

अब्राहम डिविलियर्स और उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। डिविलियर्स चोटिल हैं। कप्तान ने कहा कि वह उन्हें लेकर जोखिम नहीं लेना चाहते।

टीम :

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और हैरी गर्नले।

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और डेल स्टेन।