आईपीएल-12 : डु प्लेसिस शतक से चूके, चेन्नई के 170 (लीड-1)

 मोहाली, 5 मई (आईएएनएस)| फॉफ डु प्लेसिस (96) और सुरेश रैना (53) के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले जा रहे आईपीएल के 12वें सीजन के अपने अंतिम लीग मैच में पांच विकेट पर 170 रन का स्कोर बना लिया।

 टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए शेन वाटसन (7) और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 30 रन जोड़े। वाटसन को सैम कुरेन ने बोल्ड किया।

वाटसन के आउट होने के बाद डु प्लेसिस ने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। रैना अपना अर्धशतक बनाने के बाद कुरेन का दूसरा शिकार बने। रैना ने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें पांच चौके और दो छक्के लगाए।

कुरेन ने इसके बाद शानदार यॉर्कर से डु प्लेसिस को भी बोल्ड कर उन्हें शतक बनाने से वंचित कर दिया। डु प्लेसिस ने 55 गेंदों की पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 गेंदों पर 10 और ड्वेन ब्रावो एक रन बनाकर नाबाद लौटे। अंबाती रायडू ने एक रन बनाए जबकि केदार जाधव खाता खोले बिना आउट हुए।

मेजबान पंजाब की ओर से कुरेन ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो सफलता अपने नाम किए।

शमी के इस सीजन में 19 विकेट हो गए हैं और वह इस सीजन में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।