गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी आग : कोई जख्मी नहीं

पिंपलेगुरव : समाचार ऑनलाईन – गैस सिलेंडर में लीकेज होने के बाद आग लगने और सिलेंडर में विस्फोट होने से घर जलकर खाक हो गया। यह घटना रविवार की सुबह सवा 10 बजे पिंपले गुरव में घटी। इस घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है।  आग लगने की यह घटना लिंगाप्पा जांबे (नि. पिंपले गुरव) नामक व्यक्ति के घर में घटी। घटना में घर जलकर खाक हो गया लेकिन शुक्र है कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा 10 बजे पिंपले गुरव में रहने वाले एक नागरिक ने फोन कर अग्रेसिया सोसायटी के पास खाली मैदान में बने पत्रे के शेड वाले एक मकान में आग लगने की सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के भगवान यमगर, विवेक खंदेवाड, महेंद्र पाठक, चेतन माने, रूपेश वानखेड़े, दादासाहेब मोरे, संदीप जगताप की टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने बताया कि पत्रा के शेड वाले घर में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से यह आग लगी। आग लगने से सिलेंडर फट गया। इस घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया, लेकिन घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है।