मोबाइल बेचने के बहाने 10 हजार की ठगी : केस दर्ज

सांगवी : समाचार ऑनलाईन – ऑनलाइन शॉपिंग साइट से फोन कर मोबाइल बेचने के बहाने एक युवक के साथ 10 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह घटना नवी सांगवी में घटी। इस मामले में मल्लिकार्जुन महादेव बिराजदार (उम्र 36 वर्ष, नि. नवी सांगवी) ने सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर सचिन (पूरा नाम, पता मालूम नहीं) के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सचिन ने मल्लिकार्जुन को फोन किया था। उसने बताया कि वह ईेूींहेळिपसर्हील।लेा से बोल रहा है और उसे सैमसंग कांट्रो मोबाइल फोन 10 हजार रुपए में बेचना है। इसके लिए उसने पीड़ित को 10 हजार 5 रुपए एक्सिस बैंक में ईेूींहेळिपसर्हील। र्िीींं।श्रींव के नाम पर जमा करने के लिए कहा। मल्लिकार्जुन ने सारी रकम बैंक में जमा करा दी। लेकिन पैसे जमा होने के बाद भी मल्लिकार्जुन को फोन नहीं मिला। साथ ही मोबाइल के जमा किए गए पैसे भी वापस नहीं मिलने पर उसे ठगे जाने का ध्यान आया। इस मामले में उन्होंने सांगवी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।