आगरा में कोविड-19 मरीजों की रिकवरी दर 96.72 फीसदी हुई

आगरा, 4 जनवरी (आईएएनएस)। आगरा जिले में कोविड-19 मामलों की दैनिक संख्या में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में यहां 14 मामले सामने आए हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 10,286 और रिकवरी दर 96.72 प्रतिशत हो गई है।

पिछले एक सप्ताह में दैनिक मामलों की संख्या घटने से जिले के स्वास्थ्य प्रशासन को खासी राहत मिली है। यहां नवंबर और दिसंबर में रोजाना 100 मामले दर्ज हो रहे थे, जो अब घटकर 25 से कम हो गए हैं। फिलहाल यहां सक्रिय मामलों की संख्या 167 है। मार्च 2020 से अब तक में यहां 170 मौतें हो चुकी हैं।

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण भी ले लिया है। जिले में कुल 68 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.सी.पांडेय के मुताबिक मंगलवार को आगरा में ड्राई रन किया जाएगा। यहां पहले चरण में 18,901 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किए जाने की संभावना है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी