आज का मुकाबला गुरू और चेला के बीच : शास्त्री

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2021 में आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने इसे गुरू और चेला के बीच मुकाबला करार दिया है।

शास्त्री ने अपने फोलोअर्स से आज के मुकाबले में स्टंप्स माइक पर ध्यान देने के लिए कहा।

शास्त्री ने ट्वीट कर कहा, गुरू और चेला। बहुत मजा आएगा। स्टंप्स माइक जरूर सुनिएगा।

पंत ने पहले धोनी को अपना प्रेणा स्रोत्र बताया था।

पंत ने पिछले साल कहा था, धोनी मेरे लिए मैदान के अंदर और बाहर मेंटर की तरह हैं। मैं उनसे कभी भी कुछ भी परेशानी शेयर कर सकता हूं।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस