कुश्ती : अंशु और सोनम फाइनल में हारीं, हासिल किया ओलंपिक कोटा (लीड-2)

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की पहलवान अंशु मलिक और सोनम मलिक को अलमाटी में चल रहे एशिया कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर्स में अपने-अपने भार वर्गों के फाइनल में हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इन दोनों पहलवानों ने हालांकि ओलंपिक कोटा हासिल किया।

अंशु को महिला 57 किग्रा में मंगोलिया की खोंगोरजुल बालदसाइखान से 7-4 से हार का सामना करना पड़ा जबकि सोनम (62 किग्रा) का चीन की लिया लोंग से मुकाबला हुआ जहां वह चोट के कारण हट गईं।

अंशु के पिता ने धर्मवीर मलिक ने आईएएनएस से कहा, यहां आने से पहले मैं उसे ध्यान नहीं भटकाने की सलाह दी थी और हर बाउट को मुख्य लक्ष्य समझने के लिए कहा था। हमें खुशी है कि वह अपनी रणनीति पर कामयाब रहीं।

सोनम ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान की अयाओलिम कासिमोवा को 9-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन घुटने में चोट के कारण उन्हें हटना पड़ा।

सोनम के कोच अजमेर सिंह ने कहा, भगवान की कृपा से वह चोटिल होने से पहले ओलंपिक कोटा हासिल कर सकीं। हम उम्मीद करते हैं कि उनकी चोट जल्द ठीक हो जाए।

भारत की ओर से सीमा (50 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस