आयोजकों ने टोक्यो ओलंपिक रद्द या स्थगित करने की संभावनाओं को खारिज किया

टोक्यो, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने जापान में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण ओलंपिक के रद्द या एक बार फिर स्थगित होने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है।

डीपीए के अनुसार, आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा, कई चुनौतियां है लेकिन टोक्यो 2020 की आयोजन समिति खेलों को रद्द करने के बारे में नहीं सोच रही है।

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी एलडीपी के महासचिव तोशहिहिरो निकाई ने कहा था कि कोरोना से स्थिति और बिगड़ती है तो ओलंपिक का रद्द होना भी एक विकल्प हो सकता है।

इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने बयान जारी कर कहा था कि ओलंपिक खेलों को सुरक्षित तरीके से कराने के हर संभव प्रयास किया जाएगा और ऐसा करने के सरकार के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है।

ओलंपिक का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय लंपिक समिति और स्थानीय आयोजकों को इसे एक साल तक के लिए स्थगित करना पड़ा था।

टोक्यो का आयोजन इस साल 23 जुलाई से होना है।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस