इजरायल ने रॉकेट हमले के बाद गाजा पट्टी में तबाह किये कई ठिकाने

तेल अवीव, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायल ने शुक्रवार को गाजा में फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा यहूदी राज्य के क्षेत्र में एक रॉकेट दागे जाने के बाद कई ठिकानों को निशाना बनाया।

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि फाइटर जेट और हेलिकॉप्टरों से हमास के हथियार बनाने वाली जगह और हथियारों की तस्करी करने वाले सुरंग को नष्ट कर दिया।

डीपीए समाचार एजेंसी के अनुसार आईडीए ने कहा, हम इजरायली नागरिकों के लिए किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गाजा पट्टी में नुकसानों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।

इजरायल के स्वतंत्रता दिवस के बाद गाजा से रॉकेट दागे गए थे।

किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली।

इजरायली सेना के अनुसार, रॉकेट हमले के बाद से आस-पास के इलाके में चेतावनी वाले सायरन सुनाई दिए।

शहर के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इजरायल की वायु सेना नियमित रूप से गाजा में हमलों को अंजाम दिया है, जहां हमास का कब्जा है।

मार्च में सेना ने रॉकेट हमले के बाद तटीय पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया था।

इजरायल ने 2007 में गाजा पट्टी की अपनी नाकाबंदी तेज कर दी।

हमास को इजरायल, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने आतंकवादी संगठन को बताया है।

गाजा पट्टी में 20 लाख से अधिक लोगों का घर है।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम