आरटीई एडमिशन की दूसरी फेरी 18 से

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

शिक्षा का अधिकार याने आरटीई के तहत चलाई जानेवाली एडमिशन की दूसरी फेरी 18 और 19 अप्रैल को होगी। इस फेरी में एडमिशन का ड्रा निकाला जायेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में 25 फीसद सीटें आरक्षित रखी गई है।

इन सीटों पर एडमिशन देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चलाई जा रही है। महाराष्ट्र के तकरीबन 8980 स्कूलों में एक लाख 26 हजार 126 सीटों के लिए एक लाख 88 हजार 434 आवेदन मिले हैं। पुणे जिले में 16 हजार 422 सीटों के लिए 42 हजार 108 आवेदन मिले हैं। ड्रा के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया चलाई जाएगी, यह जानकारी शिक्षा विभाग के उप निदेशक शरद गोसावी ने दी।