आरटीओ पासिंग के लिए आई पीएमपीएमएल की बस में आग लग गई

पिंपरी : पुणे समाचार

पिंपरी उप-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में पासिंग के लिए आई पीएमपीएमएल की बस में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गई। घटना आज दोपहर लगभग एक बजे की है। चालक की सावधानी से बड़ा अनर्थ होने से बच गया।

स्वारगेट डेपो की आठ गाड़ियाँ आरटीओ पासिंग के लिए चिखली आरटीओ कार्यालय में आई थीं। पाँच गाड़ियों की पासिंग हो जाने के बाद एमएच 14,सीडब्ल्यू 2008 बस पासिंग के लिए रवाना हुई। तभी अचानक उसके इंजिन में शार्ट सर्किट हो गया। बस में चालक न होने से चलती बस विपरीत दिशा में मुड़ गई और वहाँ लगी दीवार को तोड़कर गड्डे में जा गिरी। पिंपरी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच गई है। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से बस क्षतिग्रस्त हुई है।