इंग्लैंड में आउटडोर एक्टिविटीज बहाल, पीएम ने की सुरक्षा बरतने की अपील

लंदन, 30 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड में आउटडोर गेट-टुगेदर या सामूहिक मेल-मिलाप व स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों को अनुमति दे दी गई है, ऐसे में यहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से अतिरिक्त सुरक्षा बरतने की अपील की है।

ब्रिटिश सरकार के लॉकडाउन से बाहर निकलने के अपने रोडमैप के अगले चरण के रूप में सोमवार से दो घरों या छह लोगों के समूह को अब बाहर आपस में मिलने और खेल गतिविधियों की अनुमति दे दी है। ऐसे में ये किसी प्राइवेट गार्डेन में जाकर मिल सकते हैं या खेल सकते हैं।

जनवरी में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद पहले 8 मार्च से सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल वगैरह खोल दिए गए और अब सोमवार से इसमें थोड़ी और ढील दी जा रही है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन ने कहा, हमें निश्चित रूप से सावधानी बरतनी होगी।

ट्विटर पर पीएम ने कहा, आज इंग्लैंड में प्रतिबंधों को सावधानीपूर्वक कम करना हमारे रोडमैप के अगले चरण को चिह्न्ति करता है। टीकाकरण कार्यक्रम अभी देश में जारी है, लेकिन इसके साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि हमें सीमा में रहकर सारी चीजें करनी चाहिए, नहीं तो अभी तक हमने जो कुछ भी हासिल किया है, वह जोखिम में पड़ सकता है।

नए मानकों के मुताबिक, लोग अभी भी जितना संभव हो सके घर से काम करे और बाहर जितना कम हो निकले।

–आईएएनएस

एएसएन