3 हफ्तों में 90 फीसदी वयस्क अमेरिकियों का होगा टीकाकरण : बाइडेन

वॉशिंगटन, 30 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि 3 हफ्तों में 90 प्रतिशत वयस्क अमेरिकियों का कोरोनावायरस टीकाकरण किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल तक वयस्क अमेरिकियों की 90 फीसदी आबादी कोरोनावायरस टीकाकरण के योग्य होगी। वहीं बाकी बचे 10 फीसदी वयस्कों का 1 मई से टीकाकरण किया जाएगा।

बाइडेन की यह टिप्पणी उस समय आई है, जब देश के 27 राज्यों में कोविड -19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसे लेकर बाइडेन ने कहा है कि लोगों द्वारा सुरक्षा उपायों में कमी करने से कोविड मामले फिर से वापस आ रहे हैं। सुरक्षा उपायों में ढील महामारी की स्थिति को बदतर बना सकती है। बाइडेन ने गर्वनर्स को मास्क अनिवार्य करने के निर्देश देने की बात भी कही है।

बाइडेन ने कहा है कि इस महीने की शुरुआत में वे राज्यों, जनजातियों और क्षेत्रों को निर्देश देंगे कि वे सभी वयस्क अमेरिकियों को 1 मई तक कोविड -19 वैक्सीन लेने की पात्रता का हकदार बना दें।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएसएन