इंडोनेशिया ने चीनी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी

जकार्ता, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि इंडोनेशिया के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण बीपीओएम ने चीनी दवा कंपनी सिनोफर्म द्वारा निर्मित कोविड वैक्सीन के लिए एक आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) जारी किया है। इसका मतलब ये है कि इंडोनेशिया वे चीनी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को अपनी मंजूरी दे दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीपीओएम पेनी लुकीतो के प्रमुख ने घोषणा की है कि आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण का जारी होना, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों के परीक्षणों के तीसरे चरण पर आधारित है।

इससे पहले, इंडोनेशिया ने कोविड 19 टीकों के तीन अन्य ब्रांडों के लिए आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी थी, कोरोनावैक, सिनोवैक और एस्ट्राजेनेका ।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस