इराक में दर्ज कोरोना के 4,901 नए मामले

बगदाद, 16 मार्च (आईएएनएस)। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यहां कोरोनावायरस महामारी के 4,901 नए मामलों की पुष्टि की है। इसी के साथ देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 763,085 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है, इन नए मामलों में 2,150 बगदाद से दर्ज किए गए हैं, 626 बसरा, 479 नजफ, 231 मयसन और 205 कादिसियाह से दर्ज हुए हैं।

इस दौरान 37 नई मौतें भी हुई हैं और इसी के साथ कोरोना से संबंधित मौतों की संख्या यहां 13,788 हो गई है। 4,850 नई रिकवरीज के साथ यहां वायरस को मात दे चुके मरीजों की संख्या 690,620 तक पहुंच गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन 33,485 नए टेस्ट किए गए हैं, जिसे शामिल करते हुए यहां फरवरी, 2020 से शुरू हुए महामारी के प्रकोप के बाद से कुल 7,419,942 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

इराकी स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-तमीमी ने आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) को बताया कि कोरोनोवायरस संक्रमितों की संख्या में पिछले एक साल की तुलना में अधिक नाटकीय रूप से वृद्धि देखी गई है, इनमें खासकर वायरस के नए स्ट्रेन का प्रसार शामिल है।

अल-तमीमी के मुताबिक, स्वास्थ्य संबंधी निदेर्शो का पालन करने में नागरिकों की विफलता के चलते संक्रमण का प्रसार हुआ है। हालांकि मृत्यु दर में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट देखने को मिली है, जो 17 प्रतिशत से घटकर 1.8 प्रतिशत हो गई है।

–आईएएनएस

एएसएन