ईरान के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं : ट्रंप

न्यूयॉर्क, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र के मौके पर अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी से मिलने की उनकी कोई योजना नहीं है। इस सप्ताह न्यूयॉर्क में रूहानी के साथ मुलाकात की किसी भी संभावना के बारे में पूछे जाने पर, ट्रंप ने कहा, “हम देखेंगे कि क्या होता है। लेकिन फिलहाल हमने ऐसा कुछ निर्धारित नहीं किया है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी से मिलने से पहले ट्रंप ने यह टिप्पणी की।

ट्रंप ने सोमवार को यह भी कहा कि वह मंगलवार को महासभा में अपने भाषण में ईरान का जिक्र करेंगे।

पिछले सप्ताह, ईरानी विदेश मंत्रालय ने न्यूयॉर्क में यूएनजीए के दौरान रूहानी और ट्रंप के बीच किसी भी बैठक की संभावना से इनकार किया था।

अमेरिका ने 14 सितंबर को सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसका तेहरान ने खंडन किया है।