पिंपरी चिंचवड़ के लंबित मसलों के लिए होगा अलग घोषणापत्र

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन- विधानसभा चुनाव का आगाज़ होते ही भाजपा को पिंपरी चिंचवड़ शहर के लंबित मसलों की याद आ गई है। शतप्रतिशत मसले सुलझाए नहीं जा सकते, यह स्पष्ट करते हुए भाजपा के सांसद गिरीश बापट ने मंगलवार को पिंपरी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, शहर के लंबित मसलों के लिए तीन साल के नियोजनबद्ध कार्यक्रम के समावेश वाला एक अलग से घोषणापत्र जारी किया जाएगा। लंबित मसलों में शामिल पवना बांध से पिंपरी चिंचवड़ शहर में पाइपलाइन से सीधे पानी लाने की बहुचर्चित व बहुप्रतीक्षित परियोजना को किसानों की सहमति से जल्द पूर्ण करने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया। जबकि उन्ही की पार्टी के मंत्री व मावल के विधायक बाला भेगड़े ने अपने चुनाव क्षेत्र में घोषणा की है कि पवना पाइपलाइन परियोजना किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।
सांसद बापट आज विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पिंपरी चिंचवड़ में पहुंचे थे। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में पानी किल्लत को दूर करने की मांग को लेकर भाजपा नगरसेवक तुषार कामठे द्वारा बीते दिन किए गये अनशन-आंदोलन का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कामठे का आंदोलन पार्टी के खिलाफी नहीं बल्कि लोगों से जुड़े एक अहम मसले की ओर ध्यानाकर्षित करने के लिए और प्रशासन के खिलाफ था। पुणे और पिंपरी चिंचवड़।शहरों के लिए आंद्रा भामा आसखेड़ बांध से पानी लाने की योजना की राह में कई दिक्कतें आ रही है। उसे दूर करने में हालत पतली हो रही है। बांधों के लबालब रहने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, बांध का पानी सीधे घरों तक नहीं लाया जा सकता।
पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार में बीते दिन महायुति के उम्मीदवार घोषित होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। ऐसा वे जैसे को तैसा की भूमिका के चलते के मुताबिक जाएंगे। इस ओर ध्यानाकर्षित करने पर सांसद बापट ने तंज कसते हुए कहा कि, हमारे पास उम्मीदवार ज्यादा हैं, इसके चलते उन्हें ऐन मौके पर हमारे इच्छुकों में से किसी एक को अपने मे शामिल कर उम्मीदवारी देने का इरादा होगा।इससे पहले बापट ने पिंपरी चिंचवड़ शहर के स्थानीय नेताओं की कोर कमेटी के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर भाजपा के शहराध्यक्ष विधायक लक्ष्मण जगताप, महापौर राहुल जाधव, विधायक महेश लांडगे, राज्य लेखा समिति के अध्यक्ष एड. सचिन पटवर्धन, अण्णाभाऊ साठे महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे, स्थायी समिति के सभापति विलास मडिगेरी, दक्षिण भारतीय मोर्चा के राजेश पिल्ले, वरिष्ठ नेता उमा खापरे, महेश कुलकर्णी, शैला मोलक, बाबू नायर, माउली थोरात, संजय मंगोडेकर आदि उपस्थित थे।

visit : punesamachar.com