उप्र : कुएं में महिला का सिर मिला

फतेहपुर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के सरवल गांव से जिस महिला का धड़ 6 फरवरी को बरामद हुआ था, उसका सिर सेवरामऊ गांव में एक कुएं में मिला है। गाजीपुर पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को तीन दिन पहले महिला का सिर कटा शव सरसों के खेत से मिला था।

जांच के दौरान, पुलिस ने महिला के जींस की जेब से कुछ मोबाइल फोन नंबर के साथ एक कागज बरामद किया था।

फोन नंबरों के आधार पर, पुलिस ने बांदा के एक ट्रक चालक को धरा और वह पुलिस को सोमवार को सेवरामऊ गांव के एक कुएं की ओर ले गया, जहां से महिला का सिर बरामद हुआ।

पुलिस को कुएं के पास से सर्जिकल ग्लव्स मिले, जहां खून के धब्बे के निशान भी पाए गए। एक फोरेंसिक टीम ने सभी नमूने एकत्र किए हैं।

ट्रक ड्राइवर ने खुलासा किया था कि रायबरेली की रहने वाली यह महिला करीब तीन महीने पहले अपने रिश्तेदार सरवल के भोला पंडित के साथ भाग गई थी।

बाद में, दोनों में मतभेद हो गए और 5 फरवरी की रात को भोला ने उसे सरवल में लाकर उसकी हत्या कर दी। उसने सरवल में उसके धड़ को जबकि सेवरामऊ में सिर को ठिकाने को लगाया।

महिला की नृशंस हत्या के पीछे के सही मकसद का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी