उप्र : पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की

लखनऊ, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सब-इंस्पेक्टर ने मंगलवार को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मृतक पुलिसकर्मी की उम्र 29 साल थी और वह हिंदुआरी में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के पद पर तैनात था।

वह इलाहबाद का रहने वाला था और 2015 बैच का अधिकारी था।