एआरआरसी के राउंड-6 में होण्डा रेसिंग टीम को मिली कड़ी चुनौती

सेपांग (मलेशिया), 21 सितम्बर (आईएएनएस)| एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के छठे राउंड में आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर राजीव सेथु और सेंथिल कुमार अपनी रणनीतियों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम हालांकि रविवार को टॉप 10 और टॉप 15 में फिनिश करने के लिए यहां सेपांग इंटरनेशनल सर्किट पर उतरेगी।

राजीव ने शनिवार सुबह के क्वालिफायर में 2:27: 617 का लैप टाइम दर्ज किया। इसके साथ वे टॉप 15 राइडरों में बने हुए थे जोकि दो सेकेंड के अंतर को पूरा करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।

दोपहर की रेस-1 में पांचवी रो से शुरूआत करने के बाद राजीव तेजी के साथ आगे बढ़े। राजीव हालांकि 11वें टर्न में गिर गए और वह टॉप 10 में फिनिश नहीं कर पाए।

सेंथिल के लिए आज का दिन अच्छा रहा। सुबह के क्वालिफायर में कड़ी मेहनत के बाद सेंथिल ने अपने सर्वश्रेष्ठ 2:29: 612 लैप टाईम दर्ज किया। दोपहर की रेस में वे 22वें से पांचवें पॉजिशन पर आ गए और 17वें पॉजिशन पर रेस फिनिश की।

मलेशियाई राइडर शाहरोल यूजी और थाई राइडर सावापोल नीलापोंग अच्छे पॉजिशन में थे, सेंथिल ने उन्हें पछाड़ने का फैसला लिया।

आखिरी दो लैप में उनके बीच कड़ा मुकाबला हुआ और आखिरकार सेंथिल ने 17वें पॉजिशन पर फिनिश किया। वी सावापोंग से 0.162 सकेंड आगे रहे।