एनआईए ने सीओडी जबलपुर मामले में गया से हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल ओर्डिनेंश डिपो (सीओडी) से हथियार के पार्ट्स की चोरी के मामले में बिहार के गया से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि इसने गया के निवासी राजीव रंजन सिंह उर्फ चुन्नू सिंह को सीओडी से हथियार के पार्ट्स की चोरी से संबंधित अपनी जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा कि सिंह को इस मामले में उसकी संलिप्तता के बारे में पता लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने खुलासा किया कि सिंह काफी समय से तस्करी का काम रहा था और इस मामले में हथियारों की आपूर्ति के लिए मुख्य व्यक्ति में से एक था।

एनआईए ने सितंबर 2018 में बिहार के मुंगेर में रिजवाना बेगम के घर से तीन एके सीरीज के हथियार बरामद होने के बाद सीओडी जबलपुर से हथियार के पार्ट्स की चोरी के लिए मामला दर्ज किया था।

जांच से दौरान, पता चला कि सीओडी से हथियारों की चोरी और तस्करी की गई। हथियारों को डिपो के मौजूदा और सेवानिवृत्त कर्मियों के द्वारा लिया जाता था। ये लोग मुंगेर के हथियार तस्कारों को इसे बचे देते थे, जिसे प्राय: विभिन्न नक्सली संगठनों और क्रिमिनल सिंडिकेट को दे दिया जाता था।

एनआईए ने इस पहले मामले के सिलसिले में 13 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम