कश्मीर के 2 शीर्ष अधिकारियों को एक साल का सेवा विस्तार

 श्रीनगर, 30 जून (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के दो शीर्ष अधिकारियों -आईएएस अधिकारी बशीर अहमद खान और उनके भाई आईपीएस अधिकारी मुनीर अहमद खान- को एक-एक साल का सेवा विस्तार देने को मंजूरी दे दी।

 कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, दोनों अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की तिथि से आगे उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देने की राज्य सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई है। दोनों अधिकारी रविवार को ही सेवानिवृत्त हो रहे थे।

बशीर अहमद खान 2000 में आईएएस में शामिल हुए थे। फिलहाल वह कश्मीर में मंडलायुक्त हैं। जबकि मुनीर अहमद खान 1994 में आईपीएस बने थे, और वह इस समय राज्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था और सुरक्षा) हैं।