कश्मीर में 2 एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने अनंतनाग और शोपियां में 12 आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रविवार को दो एनकाउंटर हुए। सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में एक और शोपियां में 12 आतंकियों को मार गिराया। शोपियां जिले में सिक्युरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। अनंतनाग में सुरक्षाबलों को पेठ दायलगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके को घेर लिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फोर्स पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया।

कुपवाड़ा में 5 आतंकी मारे गए थे
22 मार्च को कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 48 घंटे चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकियों को मार गिराया था। इसमें सेना और पुलिस के 5 जवान भी शहीद हो गए थे।
फोर्स ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया गया था।
21 मार्च को जब सेना इलाके में सर्चिंग कर रही थी, तभी अचानक से आतंकियों ने हमला कर दिया।
20 मार्च को फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। शाम को रोशनी कम होने के चलते ऑपरेशन बंद कर दिया गया था।
25 मार्च को बड़गाम में फोर्स ने एक और 24 मार्च को 2 आतंकी मारे गए थे।

पिछले साल 200 आतंकी मारे गए

कश्मीर में सेना ऑपरेशन क्लीनस्वीप चला रही है। पिछले साल सेना ने कश्मीर में 200 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे।