CBSE पेपर लीक: झारखंड से 2 कोचिंग सेंटर डायरेक्टर गिरफ्तार, हिरासत में कई छात्र और शिक्षक

नवी दिल्ली  : सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस ने झारखंड के चतरा से दो निजी कोचिंग सेंटर के डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया। साथ ही अलग-अलग स्कूलों के चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक 11वीं के छात्र को नवोदय विद्यालय के कैंपस से पकड़ा गया।

उस पर स्कूल के बाथरूम में लीक पेपर के सवालों से संबंधित चिटों को छिपाने का आरोप है। दो अन्य छात्र पटना से हैं। इस मामले में अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस ने शुक्रवार को कक्षा 10 के छह छात्रों को हिरासत में लिया था।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी कई कोचिंग सेंटर मालिक, स्कूल शिक्षकों और छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शनिवार को नजफगढ़ व बवाना में स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस को शक है कि सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के पर्चे दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर से लीक हुए।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह नरेला से सीबीएसई के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया। वह पर्चा लीक मामले की अहम कड़ी माना जा रहा है।