कहानी की सागी मुझे छू गई : मिनारी के अभिनेता स्टीवन युन

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर अमेरिकी सीरीज द वॉकिंग डेड स्टार स्टीवन युन हाल ही में ली इसाक चुंग द्वारा निर्देशित फिल्म मिनारी में नजर आए। इस फिल्म को छह श्रेणियों में नामांकित किया गया है, जिनमें से एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगरी में युन को भी नामांकन मिला है। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी की सादगी और सच्चाई उन्हें छू गई।

मिनारी एक अप्रवासी परिवार की कहानी है, जो अरकांसस के दूरवर्ती बीहड़ इलाकों में रहने के लिए जाते हैं। इसमें दिखाया गया है कि जब बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति के अमेरिका में रहने के सपने का सामना वास्तविकता के साथ होता है, तब परिस्थितियां कैसी होती हैं।

युन ने फिल्म में एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति के चरित्र को काफी खूबसूरती के साथ निभाया है।

वह कहते हैं, इस तरह की कई कहानियां मैंने सुनी हुई थी, जिनकी मूल बातें कहीं न कहीं एक जैसी थीं, लेकिन मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मिनारी से मुझे कदर लगाव हो जाएगा।

वह आगे कहते हैं, फिल्म की कहानी की सादगी और इसकी सच्चाई मुझे छू गई। इसकी कहानी को पढ़ते वक्त मैंने महसूस किया कि आखिर इस विषय का क्या मकसद है। इसमें एक इंसान की पहचान के ऊपर मानवता की बात रखी गई है।

मिनारी को भारत में पीवीआर पिक्च र्स द्वारा 16 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।

–आईएएनएस

एएसएन