चिली में कोविड के खिलाफ 74 लाख से अधिक लोगों का हो चुका है टीकाकरण

सैंटियागो, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। चिली में 74 लाख से अधिक लोगों को नोवेल कोरोनावायरस के खिलाफ टीका लग चुका है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

सरकार का लक्ष्य साल 2021 के शुरुआती छह महीने में 1.5 करोड़ या पूरी आबादी के 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करना है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चिली में मामलों की संख्या में हो रही एक नई वृद्धि के बीच यहां के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 7,444,769 निवासियों को कम से कम टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 4,815,079 लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों ही खुराके मिल चुकी हैं।

सरकार द्वारा दिसंबर में शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में उन लोगों को पहले प्राथमिकता दी गई, जो स्वास्थ्य सेवा विभाग या अन्य आवश्यक कार्यो से जुड़े हुए हैं और इनके अलावा, बुजुर्गो को भी प्राथमिकता की उच्च श्रेणी में रखा गया था।

आज की तारीख तक चिली में मामलों की संख्या दस लाख से अधिक की संख्या तक पहुंच गई है, जबकि 24,518 लोग वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

–आईएएनएस

एएसएन