काबुल यूनिवर्सिटी हमले में शामिल शख्स गिरफ्तार

काबुल, 6 फरवरी (आईएएनएस)। अफगान के प्रथम उपराष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह ने शनिवार को पुष्टि की कि खुफिया कर्मियों ने एक अन्य व्यक्ति को नवंबर 2020 में काबुल विश्वविद्यालय हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी।

सुरक्षा के क्षेत्र में एक सुरक्षा दल के प्रभारी सालेह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा, शातिर आतंकवादी हमले के पीछे एक अन्य प्रमुख तत्व, जो अभियोजन के अधीन था, मोहम्मद उमर को काबुल शहर के पुलिस जिला 16 में गिरफ्तार किया गया है।

2 नवंबर 2020 को, दो बंदूकधारियों ने विश्वविद्यालय पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम 22 लोगों की जान चली गई थी, जबकि इस हमले में 40 अन्य घायल हो गए थे।

पीड़ितों में लोक प्रशासन संकाय से 18-16 और विधि संकाय से दो छात्र शामिल थे।

फस्र्ट वाइस-प्रेसिडेंट ने अपने पोस्ट में कहा, जैसा कि लोग जानते हैं, काबुल यूनिवर्सिटी हमले में शामिल एक व्यक्ति को पहले भी गिरफ्तार किया गया था, और उसे मौत की सजा सुनाई गई है। अब हम सब उसकी फांसी के साक्षी बनेंगे।

हमले के मास्टरमाइंड मोहम्मद आदिल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जनवरी को मौत की सजा सुनाई थी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके