अयोध्यावासी वैश्य शिरोमणि मणिकुण्डल जयंती उत्सव उत्साह से मना

पिंपरी। अयोध्यावासी वैश्य मानिकुंडल सेवा संस्थान पुणे महाराष्ट्र एवं नगर सभा पुणे के सौजन्य भव्य और दिव्य मानिकुंडल जयंती उत्सव बड़ी धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया गया। शुक्रवार को वाकड़ के होटल अम्बिनेंस एक्सीलेन्सी में भजन-कीर्तन-गीत संगीत के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। इस दौरान किशोर गुप्ता एवं शालिकराम गुप्ता को उनके द्वारा समाज में जागृति लाने के लिये किये गए सामाजिक कार्य के लिए समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा संजीव कौशल, मुकेश रुपवाल ठाणे, दीपा गुप्ता, गौरव गुप्ता, योगेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अखिलेश मोदी, मनोज गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता दिल्ली, पुष्कर गुप्ता को बिज़नेस, आईटी, बैंक, सेंट्रल गवर्नमेंट क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने के लिए सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया। भगवान गणेश, श्रीराम की स्तुति व रामभक्त श्री मणिकुण्डल जी की आरती सभी सामाजिक बंधुवर द्वारा मिलकर की गई। इस कर्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र परदेशी एवं नगरसभा पुणे अध्यक्ष संजीव कौशल ने की।
सिद्धगोपाल प्रभाकर कानपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिकुण्डल सेवा संस्थान व संस्थापाक उमाशंकर गुप्ता कानपुर, राजकुमार राज बाँदा, डॉ पूनम गुप्ता कानपुर ने ऑनलाइन जुड़कर सभी सामाजिक बंधुवर का मार्गदर्शन किया और आने वाले सामाजिक कार्यक्रम के लिये प्रोत्साहित किया गया। मंच का संचालन मणिकुण्डल सेवा संस्थान महाराष्ट्र महामंत्री संतोष गुप्ता ने किया। उमा गुप्ता, शशि गुप्ता, आरती कौशल, भावना गुप्ता, संध्या परदेशी, स्मिता रुपवाल, अनुराधा गुप्ता, बिंदिया गुप्ता, तनु गुप्ता, राधिका गुप्ता, दीपका गुप्ता, ममता गुप्ता, अनाइशा गुप्ता, तृषा गुप्ता, परी गुप्ता, माही मोदी, शिवानी रुपवाल, सलोनी रुपवाल आदि द्वारा श्री रामजी की स्तुति की गई व कार्यक्रम को सफल बनने में बड़ा योगदान रहा दिया।