कुरान अपमान मामले में पंजाब की अदालत ने आप के विधायक को किया बरी

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के मालेरकोटला में कुरान शरीफ का अपमान करने के आरोपी, आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के विधायक नरेश यादव को मंगलवार को संगरूर की जिला अदालत ने बरी कर दिया है। यादव को 2016 के मामले में आरोपी बनाया गया था।

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यादव को बरी होने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमारे खिलाफ लगाए गए झूठे मामलों में से आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को बरी कर दिया गया। बधाई हो नरेश।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल पर आप नेता के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे कहा, आखिरकार न्याय हुआ। मालेरकोटला में कुरान शरीफ की बेअदबी करने के झूठे मामले में विधायक नरेश यादव को दोषी ठहराया गया था। यह भाजपा और अकाली दल की आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश थी। चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें, हम विजयी होकर रहेंगे।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम