कोरोना की वजह से नौसेना को पनडुब्बियों और विमानों की आपूर्ति प्रभावित हुई : श्रीपद नाइक

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। कोविड -19 महामारी के प्रकोप ने भारतीय नौसेना को पनडुब्बियों और विमानों की आपूर्ति को प्रभावित किया है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारतीय नौसेना ने 12 डोर्नियर्स, 16 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों (एएलएच एमके 3 ) और आठ चेतक हेलीकॉप्टरों के लिए ऑर्डर दिए हैं। फोर्स ने पहले से ही छह स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों का ऑर्डर दिया था और वे प्रोजेक्ट -75 के तहत मझगांव डॉक एंड शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा बनाई जा रही हैं।

विमान क्षेत्र में, कोविड-19 महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला में देरी हुई है।

राज्य मंत्री (रक्षा) श्रीपद नाइक ने बुधवार को लोकसभा में सांसद रवींद्र कुशवाहा और अन्य द्वारा पूछे गए एक सवाल पर कहा, पनडुब्बियों के परीक्षणों के दौरान पाए गए विभिन्न दोषों और सहयोगी / टीटीटी प्रदाता – नौसेना समूह, फ्रांस द्वारा निर्माण के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कुछ मोडिफिकेशन की वजह से देरी हुई है।

मंत्री ने यह भी कहा कि कोविड -19 महामारी के प्रकोप ने पनडुब्बियों के आपूर्ति कार्यक्रम को और प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा पनडुब्बी बेड़े को जीवन विस्तार, आधुनिकीकरण और उन्नयन के माध्यम से मुकाबला करने योग्य बनाया जा रहा है।

इस महीने की शुरूआत में, भारतीय नौसेना ने अपनी तीसरी कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस करंज को शामिल किया था।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम