कोरोना से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने लगाया साप्ताहिक कर्फ्यू

जयपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक साप्ताहिक क्फर्यू लगाने का ऐलान किया है।

राजस्थान में गुरुवार को 6,658 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए, जिसमें से 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों के मुताबिक साप्ताहिक फर्फ्यू में भी लॉकडाउन की तरह ही पाबंदिया रहेंगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रुप मीटिंग कर इसकी सूचना गरुवार को देर रात ट्वीट करके दी। तीन निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव में लोगों को कर्फ्यू के दौरान भी वोट डालने की अनुमति होगी।

आपातकालीन और जरुरी सुविधाओं के लिए बाहर जाने की मनाही नहीं होगी। गहलोत ने कहा कि, राज्य में कर्फ्यू शुक्रवार को शाम 6 बजे से शुरु होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा।

उन्होंने लोगों से राज्य सरकार का समर्थम करने और कोविड-19 में सावधानी बरतने को कहा है।

कोविड बड़ी तेजी से सभी जिलों में फैल रहा है पहले सह सिर्फ 17 जिलों तक ही सीमित था। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, अगर हमने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाये तो हमारा हाल भी बाकी राज्यों की तरह हो जाएगा। हम सभी से निवेदन करते हैं कि सरकार का साथ दें ताकि हम कोरोना का सामना कर सकें।

–आईएएनएस

एएनएम