कोहरे के कारण पुल से नीचे गिरा कंटेनर, कार दबी

मुरादाबाद, 29 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में शनिवार तड़के कोहरे के कारण एक कंटेनर पुल से नीचे गिर गया, जिसके बाद पुल के नीचे खड़ी वैगनआर कार उसके नीचे दब गई। गनीमत रही कि हादसा उस समय हुआ, जब पुलिस के नीचे कोई मौजूद नहीं था। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसा तड़के पांच बजे के आसपास हुआ। पुल से नीचे कंटेनर एक कार पर जा गिरा, कार चकनाचूर हो गई। कंटेनर नीचे गिरने के बाद हुए तेज आवाज के बाद आसपास में मौजूद घरों के लोग बाहर निकले और इस हादसे की जानकारी हुई।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लोको शेड पुल पर हुई, जहां पुल के एक तरफ रिहायशी इलाका है। पुल के किनारे कोई बैरीकेडिंग या दीवार न होने के कारण यह हादसा हुआ है। सुबह कोहरा होने के कारण रामपुर जनपद की ओर जा रहे एक कंटेनर चालक को पुल के किनारे का हिस्सा नहीं दिखा, जिसके बाद पूरा कंटेनर पुल से नीचे गिरा गया। कंटेनर नीचे खड़ी वैगनआर कार संख्या यूपी-23डी-5587 जा गिरा, जिसके बाद कार चकनाचूर हो गई। यही हादसा यदि दिन चढ़ते होता तो यहां जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह कंटेनर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया, नीचे खाली खड़ी कार खड़ी थी, जो दब गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सड़क को क्लियर करा दिया गया है।