भारत ने मिस्र में आतंकी हमले की निंदा की

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत ने मिस्र में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले की शनिवार को निंदा की। एक पर्यटक बस पर निशाना बनाकर किए गए हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम मिस्र में 28 दिसंबर को गीजा पिरामिड के पास एक पर्यटक बस को लक्ष्य कर किए गए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करते हैं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की मौत हो गई।”

बयान के अनुसार, “हम पीड़ित के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और जो घायल हुए हैं, उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।”

बयान के अनुसार, “हम आतंकवाद के विरुद्ध मिस्र की लड़ाई में उनके लोगों व सरकार के साथ खड़े हैं।”

गीजा पिरामिड के बाहरी इलाके में वियतनामी पर्यटकों को निशाना बनाकर एक बस पर किए गए हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए थे।