खुदाई के दौरान रखवाले नाग के साथ मिली कुबेर की मूर्ति

परली वैजनाथ। पुणे समाचार ऑनलाइन

परली अम्बाजोगाई रोड पर कन्हेरवाडी के समीप एक पहाड़ी को खुदाई के दौरान एक पुरातन कुबेर की मूर्ति मिली है। एक नाग भी इस मूर्ति के ईदगिर्द लिपटा मिला। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और रखवाले नाग के साथ मिली पुरातन मूर्ति को देखने भारी भीड़ जमा हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परली के पास कन्हेरवाडी के पहले एक पहाड़ी पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है। खुदाई में निकलने वाली मिट्टी, पत्थर, मुरुम आदि को अम्बाजोगाई में केंद्रीय राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है। आज सुबह10 बजे के करीब खुदाई के दौरान 25 फिट नीचे एक पुरातन मूर्ति मिली, एक बड़ा सा नाग इस मूर्ति को लिपटा हुआ था। पुनः खुदाई शुरू करने पर नाग अपना फन निकाल कर फुन्तकारने लगा। यह देख जेसीबी चालक वहाँ से भाग निकला। देखते ही देखते यह ख़बर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और तमाशबीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। परली के तहसीलदार शारद झाड़के, नायब तहसीलदार सदानंद बरदाले, मेजर गरजे ने मौके का मुआयना किया।