गोरखपुर ट्रेन रोजाना चलाने की गुहार

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे की आबादी में २०% उत्तर भारतीयों का हिस्सा है। इसमें सतना, इलाहाबाद, वाराणसी, मऊ, देवरिया सदर , गोरखपुर , बस्ती , गोंडा ,लखनऊ , कानपूर, झांसी के निवासियों का समावेश ज्यादा है। इनकी जनसंख्या लगभग १० लाख के आसपास है. उन्हें अपने गांव घर जाने के लिए पुणे-गोरखपुर वाया वाराणसी और वाया लखनऊ हफ्ते मे एक ही दिन है. लोगों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को रोजाना चलाने की मांग की जा रही है। अब तक की हर सरकार ने इसका आश्वासन दिया मगर ठोस कदम नहीं उठाए।

भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के पिम्परी चिंचवड़ शहर  के सयोजक अमित गुप्ता ने पुणे गोरखपुर ट्रैन रोजाना चलने के लिए मुहिम चला रखी है। इसके लिए उन्होंने एक सर्वेक्षण कराने के साथ २५०० लोगों के  हस्ताक्षर से युक्त एक फ़ाइल तैयार की है। हालिया उन्होंने इसके सारे दस्तावेज व रिपोर्ट पुणे के सांसद अनिल शिरोले को सौंपा। साथ ही दिल्ली में रेल मंत्री पीयुष गोयल से भी मिलकर चर्चा की। उन्होंने इस मांग पर सकारात्मक फैसले का भरोसा दिलाया है, ऐसा गुप्ता ने बताया। उन्होंने विश्वास जताया है कि यह मसला जल्द हल हो सकेगा।