घोटालेबाजों की सरकार और मुख्यमंत्री ‘क्लीन चीटर’

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाईन

केंद्र औऱ राज्य की सत्ता में आयी भाजपा सरकार के चार सालो के कार्यकाल में चिक्की से लेकर चूहे तक के घोटाले सामने आए। एक भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार के हर मंत्री का कोई न कोई घोटाला सामने आ रहा है और मुख्यमंत्री सभी को क्लीन चिट देते फिर रहे हैं। यह भाजपा सरकार घोटालेबाजों की सरकार है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभी को तत्काल क्लीन चिट देनेवाले क्लीन चीटर। इन शब्दों में भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने सरकार पर निशाना साधा। राष्ट्रवादी काँग्रेस द्वारा पश्चिम महाराष्ट्र में किये जा रहे हल्लाबोल आंदोलन की पृष्ठभूमि पर पुणे में पवार की अध्यक्षता में बैठक हुई।

खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने मंत्रालय का चूहा घोटाला उजागर किया। उसपर कोई बोलने तैयार नहीं इसके विपरीत जब खडसे पर घोटाले का आरोप लगा तब उन्हें इस्तीफा देने हेरू विवश किया गया। जांच रिपोर्ट सबके सामने पेश करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, जो हवाई साबित हुई। चूहा घोटाले के मामले में भी यही होगा, यह कह कर पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार के एक और मंत्री सम्भाजी निलंगेकर ने कई लाख रुपए के कर्ज के मामले में सेटलमेंट की। क्या आमजनों के कर्ज मामले में भी ऐसा किया जा सकता है या फिर निलंगेकर सरकार के दामाद हैं? यह सवाल भी उन्होंने उठाया। इस बैठक में विधानसभा के पूर्व सभापति दिलीप वलसे पाटील, पूर्व विधायक विलास लांडे, प्रवक्ता अंकुश काकडे समेत पार्टी के कई नेता, पदाधिकारी मौजूद थे।