सातवें वेतन आयोग के हिसाब से पेंशन चाहिए- पूर्व विधायकों की माँग

मुंबई: पुणे समाचार

पूर्व विधायकों ने पेंशन में बढ़ोत्तरी की माँग की है। यह वृद्धि उन्हें साँतवें वेतन आयोग के हिसाब से चाहिए। ऐसी माँग खुद पूर्व विधायकों ने की है। यह माँग पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति से मुलाकात में की।

प्रदेश में आर्थिक तंगी का संकट है। राज्य साड़े चार लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबा है। पूर्व विधायकों को वर्तमान में 50 हज़ार रुपए पेंशन मिलती है..और उस पर वे और अधिक पेंशन की माँग कर रहे हैं तो यह महँगाई में आटा गीला होने जैसी बात है। हालाँकि गिरीश गाँधी, संजीवन रायकर जैसे कुछ पूर्व विधायकों ने पेंशन वृद्धि की माँग से खुद को अलग रखा है।

पूर्व विधायकों की माँगें

-सातवें वेतन आयोग के हिसाब से पेंशन वृद्धि
-मुंबई के विधायक निवास में पाँच से दस कमरे उनके लिए आरक्षित रखे जाएँ
– पूर्व विधायकों को साल में 35 हज़ार किमी की रेल यात्रा मुफ्त होती है, उसे बढ़ाकर 50 हज़ार किमी तक की जाए
– उन्हें रेलवे के सेकंड एसी यात्रा का किराया मिलता है अब वे चाहते हैं कि उन्हें साल में दो से तीन बार विमान यात्रा का खर्च भी दिया जाए
– विशेष कार्यकारी अधिकारी का दर्जा पाने की माँग
– वर्तमान में प्रदेश में विधान सभा के 695, और विधान परिषद में 139 पूर्व विधायक हैं।