चक्का जाम से पहले टिकरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा किए गए चक्का जाम से कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो, इसके चलते टिकरी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

टिकरी सीमा पर और उसके आसपास रहने वाले निवासियों को जगह-जगह पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। य्

ाहां के निवासी छोटे अली ने आईएएनएस से कहा, मजबूत सुरक्षा उपायों ने हमारी कमाई पर भी असर डाला है। इसके कारण ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। चक्का जाम के कारण बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है, इससे हमारी आजीविका पर बुरा असर पड़ा है।

टिकरी सीमा क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाली रेखा देवी ने कहा, विरोध के कारण काम नहीं चल रहा है और एक जगह से दूसरी जगह जाना भी मुश्किल हो गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले लोगों को लॉकडाउन के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और अब किसानों का विरोध हम सभी के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

–आईएएनएस

एसडीजे-जेएनएस