चालाकी या सनक: कुछ यूँ दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई ब्रिटिश महिला

नई दिल्‍ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर एक ब्रिटिश मूल की महिला की चालाकी उसके लिए भारी साबित हुई। महिला ने सोचा था कि वो एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों को चकमा देने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, उल्टे उसे क़ानूनी प्रक्रिया का सामना ज़रूर करना पड़ा। दरअसल, फ्रांसेस हेलेन थॉमस के पति और दो बच्‍चे ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट नंबर BA-256 से लंदन जा रहे थे। यह फ्लाइट दिल्‍ली एयरपोर्ट से सुबह 10:23 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए रवाना होती है। हेलेन अपने पति और बच्‍चों को टर्मिनल के चेक-इन एरिया से सीऑफ करना चाहती थीं। इस चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने पति और बच्‍चों के साथ अपना भी टिकट इसी फ्लाइट में बुक कराकर प्रिंटआउट ले लिया, इसके बाद अपना टिकट कैंसिल करा दिया। और बाद में कैंसिल टिकट के प्रिंटआउट के सहारे ही वो टर्मिनल में दाखिल होने में सफल हो गई।

पूछताछ में सच आया बाहर
अपने पति और बच्‍चों को सीऑफ करने के बाद जब हेलेन ने देखा कि टर्मिनल से बाहर जा रहे लोगों से दस्‍तावेज सीआईएसएफ जांच रही है, तो वह टर्मिनल में काफी देर तक टहलती रही। इसी दौरान सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास सीआईएसएफ इंटेलीजेंस विंग के अधिकारी की निगाह इस उनपर गई। जब उन्होंने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि उक्‍त टिकट को बहुत पहले कैंसिल कर दिया गया था। सुरक्षा कर्मियों को धोखा देकर एयरपोर्ट में दाखिल होने की बात पुष्‍ट होने के बाद सीआईएसएफ ने इस महिला को दिल्‍ली एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हेलेन के खिलाफ आईपीसी की धारा  417 और 447 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।