चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क में होगा नया पुलिस आयुक्तालय!

परिमंडल 3 के उपायुक्त ने मनपा को भेजा खत

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

बढ़ते नागरिकरण और अपराध के चलते बीते कई सालों से की जा रही मांग की सुध लेते हुए राज्य सरकार ने हाल ही में पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय को मंजूरी दी है। आयुक्तालय की इमारत के लिये स्थायी तौर पर जमीन उपलब्ध होने तक अस्थायी तौर पर किराए से इमारत हासिल कर 1 मई को कामकाज शुरू कराने की गतिविधियां जारी है। पुणे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर में चार इमारतों का मुआयना करने के बाद चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क स्थित महात्मा फुले विद्यालय की इमारत को पसंद किया है। यह इमारत फर्नीचर आदि के साथ पुलिस बल को जल्द से जल्द कब तक, कैसे और कितने किराए पर मिल सकती है? इस बारे में परिमंडल 3 के पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को खत भेजा है।

अस्थायी तौर पर पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू करने के लिए पुणे पुलिस और पिंपरी चिंचवड़ मनपा अधिकारी व पदाधिकारियों ने पिंपरी नेहरूनगर में मनपा के फ क्षेत्रीय कार्यालय, पिंपरी मासुलकर कालोनी में डी.वाय.पाटील कॉलेज की पुरानी इमारत, चिंचवड प्रेमलोक पार्क में महात्मा फुले विद्यालय और निगड़ी प्राधिकरण सेक्टर 23 में हेगडेवार भवन की इमारतों का मुआयना किया। इसमें से प्रेमलोक पार्क में महात्मा फुले विद्यालय की इमारत को पुलिस प्रशासन ने ज्यादा पसंद किया है। मंगलवार को मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, सभागृह नेता एकनाथ पवार, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, अ प्रभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश इंगले ने इस इमारत का मुआयना किया। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त शिंदे ने मनपा आयुक्त को पत्र सौंपकर फुले विद्यालय की इमारत फर्नीचर व अन्य सुविधाओं के साथ जल्द से जल्द कितने दिनों में मिल सकती है, इसका किराया कितना होगा? आदि की जानकारी मांगी है। इससे पिंपरी चिंचवड़ का नया पुलिस आयुक्तालय फिलहाल चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क में होगा यह लगभग तय माना जा रहा है। हांलाकि दिन कम रह जाने से आयुक्तालय का कामकाज शुरू करने के लिए तय किया गया 1 मई का मुहूर्त साधा जा सकेगा या नहीं? यह सन्देह निर्माण हो गया है। हाल ही में भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप ने भी संवाददाता सम्मेलन में 1 मई का मुहूर्त आगे जाने के संकेत दिए हैं।