चिदंबरम से तिहाड़ में ईडी की पूछताछ

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूछताछ करने यहां तिहाड़ जेल पहुंची। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक टीम चिदंबरम से पूछताछ करने तिहाड़ गई है और टीम कुछ दस्तावेजों से भी उनका सामना कराएगी।

इसके एक दिन पहले विशेष सीबीआई न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने ईडी को चिदंबरम से 22-23 नवंबर को तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की अनुमति दे दी थी।

चिदंबरम को 21 अगस्त को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद ईडी ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया।