चिली में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट जुलाई के बाद से सबसे अधिक

सैंटियागो, 11 मार्च (आईएएनएस)। चिली में कोविड-19 के लिए पीसीआर परीक्षणों की पॉजिटिविटी दर 11.01 प्रतिशत है, जो देश में 26 जुलाई के बाद से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में चिली में कोरोना के 3,958 नए मामले और 24 नई मौतें दर्ज हुई हैं। यहां संक्रमितों और मृतकों की कुल संख्या क्रमश: 867,949 और 21,206 है।

चिली के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि देश के तीन क्षेत्रों में पिछले सात दिनों में मामलों की संख्या में कमी आई है।

हालांकि उन्होंने सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन, नुबल, बिओबिओ और लॉस रिओस में बीते एक हफ्तों से मामलों में बढ़त होने की भी बात कही है।

इस दक्षिण अमेरिकी देश में हाल के हफ्तों में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि देखने को मिली है। इस दौरान गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खोले गए थे।

–आईएएनएस

एएसएन/आरएचए